जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हमें अपने जीमेल अकाउंट G-mail Account को याद रखने में काफी दिक्कत होती है, ऐसे में कई बार तो हम अपने जीमेल अकाउंट G-mail Account पूरी तरह से भूल जाते हैं, तो क्या आप भी अपना जीमेल पासवर्ड Gmail Password पूरी तरह से भूल चुके हैं या आपको याद नहीं है.
तो अगर आप अपना जीमेल पासवर्ड पता करना चाहते हैं या आपको भी अपना Gmail ka password kaise pata kare के बारे में विस्तार पूर्वक जानना चाहते है यदि हां तो आप लोगों के लिए हमारे द्वारा लिखा गया या पोस्ट बहुत ही मददगार साबित होने वाला है / या बहुत मददगार साबित हो सकता है .
E-mail Password | जीमेल पासवर्ड पता करने के लिए बहुत से तरीके हैं, लेकिन बहुत लोगों को पता नहीं होता है कि यदि आप अपने गूगल अकाउंट Google Account का पासवर्ड Password भूल गए हैं तो आपसे बहुत ही आसानी से Gmail का पासवर्ड Password पता कर सकते हैं, ई-मेल से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर Registerd mobile Number कैसे पता कर सकते हैं.
![]() |
| Gmail ka password kaise pata kare |
साथ ही इसके अलावा रिकवरी ईमेल Recovery E-mail से जीमेल Gmail का पासवर्ड Password पता कर सकते हैं लास्ट रिमेंबर पासवर्ड Last Remember Password यानी कि आप जीमेल के ओल्ड पासवर्ड Old Password से जीमेल पासवर्ड रिसेट Gmail Password Reset कर सकते हैं,
बहुत ही आसान तरीके से बहुत ही कम समय में, तो अगर आपको भी Gmail ka password kaise pata kare इस जानकारी को विस्तार पूर्वक जानना चाहते हैं, तो आप हमारी इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें. साथ साथ सभी टिप्स को ध्यान पूर्वक समझे .
Recover Your Google Account
ईमेल क्या है ? E-mail Kya Hai
ईमेल और जीमेल में क्या अंतर होता है ? | Email Gmail Differences in Hindi
Google Account Password | जीमेल Gmail का पासवर्ड Password कैसे देखें
अगर आप भी अपने गूगल अकाउंट का पासवर्ड जानना चाहते हैं, या अपने गूगल अकाउंट के पासवर्ड को चेंज करना चाहते हैं, तो इसके लिए के पास से मेल आईडी प्राप्त करने के लिए कुछ जरूरी चीजों का होना बहुत जरूरी है, तभी आप अपने पासवर्ड को बहुत ही आसानी से पता कर सकते हैं.
Google Account Recuirment | गूगल पासवर्ड जानने के लिए आवश्यकता
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (Registered Mobile Number)
- रिकवरी जीमेल (Recovery G-mail)
- Month + Year Of Account Creation
Last Remember Password के जरिए जीमेल का पासवर्ड कैसे निकालें | Last Remember Password Option se Gmail Ka Password Kaise Pata Kare
- लास्ट रिमेंबर पासवर्ड की सहायता से अपना जीमेल अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहले आपको अपनी जीमेल E-mail Id को दर्ज करना होगा उसके बाद आपको Next ऑप्शन पर क्लिक करके करना होगा.
- Next के बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने दूसरा पेज खुल कर आ जाएगा दूसरा पेज खुलने के पश्चात आपसे जीमेल अकाउंट Gmail Account का पासवर्ड Password की मांग की जाएगी .
- Enter Last Password करके एक बॉक्स आपको देखने को मिलेगा.
- अब आपको फॉरगेट पासवर्ड के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- जिसके पश्चात आपको जीमेल आईडी Gmail ID को फिर से Fill करने या भरने के लिए आवश्यकता होगी
- अपना जीमेल आईडी भरने के बाद आपको Last Password You Remember का ऑप्शन आपको प्राप्त हो जाएगा .
- अब आपको अपने जीमेल अकाउंट में अपने उस पासवर्ड को इस्तेमाल में लेकर आना है, जिस पासवर्ड को आप अपने अकाउंट में पहले कभी ना कभी अपने इस जीमेल अकाउंट में इस्तेमाल किया था.
- यह आपने इससे पहले कई अलग-अलग जीमेल पासवर्ड का इस्तेमाल किया है और यह आपको उन सभी में से किसी भी जीमेल अकाउंट का पासवर्ड नहीं आता है, तो आपको यहां पर दर्ज करने की जरूरत होगी.
- किसी ना किसी पासवर्ड को अपने इस्तेमाल में लाना होगा.
- और उसके बाद में आपके सामने एक पेज खोलकर आएगा और यहां पर आपको अपना ईमेल आईडी पासवर्ड E-mail ID Password को बदलना होगा.
- कहने का मतलब यह है कि आपको यहां पर अपना एक नया पासवर्ड बनाना होगा.
मोबाइल नंबर के माध्यम से अपना जीमेल आईडी पासवर्ड कैसे देखें | Mobile Number se apna gmail password kaise dekhe.
- आप अपने मोबाइल नंबर Mobile Number के माध्यम से अपना जीमेल आईडी पासवर्ड Gmail-ID Password पता करने के लिए सबसे पहले क्रोम ब्राउज़र Chrome Browser ओपन कर लेना और उसके बाद में आपको अकाउंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- अकाउंट पर क्लिक करते ही आपके सामने Google Account Recover का फॉर्म कैसे भरा जाएगा और वहां पर आपको एक ऑप्शन Try Another way देखने को मिलेगा
- जितना आपको ऊपर इमेज में दिखाया जा रहा है.
- अब आपको Try Another way वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.
- जिसके पश्चात आपको अपना मोबाइल नंबर कंफर्म करने का एक विकल्प प्राप्त होगा आपको यहां पर अपने नंबर को कंफर्म कर लेना है.
- और जैसे ही आप अपना मोबाइल नंबर कंफर्म करने के लिए क्लिक करते हैं और कंफर्म वाले ऑप्शन पर अपना मोबाइल नंबर कंफर्म करते हैं.
- वैसे ही आपके मोबाइल पर एक ओटीपी भेज दिया जाएगा.
- अब आपको अपने उस ओटीपी नंबर को अपने वर्तमान पेज पर फील कर देना है.
- और सबमिट वाले बटन पर क्लिक कर देना है.
- सबमिट वाले बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नयापन होकर आ जाएगा वहां पर आपको अपना जीमेल आईडी का पासवर्ड बदलना है. और यहां पर आपको एक नया पासवर्ड चुनकर भर देना है,
- आपको अपना पासवर्ड कंफर्म करने के लिए अपने नए पासवर्ड को दो बार फिल करना है
- पहला क्रिएट न्यू पासवर्ड वाले ऑप्शन पर अपना नया पासवर्ड फिल करना है.
- फिर से वही पासवर्ड आपको दूसरी बार कंफर्म पासवर्ड वाले ऑप्शन पर भरना है.
- इस प्रकार अपने मोबाइल नंबर की सहायता से अपने जीमेल आईडी पासवर्ड का पता बहुत ही आसानी से लगा सकते हैं.



0 टिप्पणियाँ
Thank You For Visit My Website....... And Comment on me