![]() |
| How-to-open-an-Account-in-Baroda-Uttar-Pradesh-Gramin-Bank-2023 |
सबसे पहले हम इसके इतिहास (History) की थोड़ी सी चर्चा करेंगे, की क्या हमने इस पोस्ट के पूर्व बैंक ऑफ़ बड़ौदा (Bank Of Baroda) के बारे में कोई जानकारी पहले से आप लोगों के पास थी, आप लोग हमे कमेंट करके जरूर बतायें, और आपको मैं एक महत्वपूर्ण बात बताने वाला हूँ, यदि आप भी बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में खाता कैसे खोलें 2023 ? | How to open an Account in Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank 2023 ? के बारे में सोच रहे हो तो मैं आपको बता दू की आप बिलकुल सही आर्टिकल पढ़ रहे है, और यदि आप लोग भी Baroda UP Gramin Bank in Hindi के बारे में विस्तार पूर्वक जानना चाहते है तो आप लोग इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
अगर आप लोग भी किसी भी बैंक खाता खुलवाने के लिए सोच रहे है, और आप को नहीं समझ में आ रहा है, कि मैं किस बैक अकाउंट में खाता खोलू और यदि आप एक अच्छे व्यापार के रूप में या सामान्य तौर पर प्रति माह एक अच्छा लेन देन करते हैं, और आप ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले है,
तो मैं आपको बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank 2023 में खाता खुलवाने के लिए कहूँगा, क्योकि आप अगर कम पढ़े लिखें है, और आप बैंक पर पहली बार जा रहे खता खुलवाने के लिए तो आपके लिए यह बैंक बहुत सही रहेगा,
Baroda UP Gramin Bank in Hindi
तो आपको बता दें 1976 में जब ग्रामीण बैंको (RRBs) की स्थापना हुई तब देश में बैंक ऑफ़ बड़ौदा (Bank Of Baroda) की कुल 19 RRB देश में थी. लेकिन 23.02.2006 के भारत सरकार के नोटिफिकेशन के बाद पुरे पूर्वी उत्तर प्रदेश में बैंक ऑफ़ बड़ौदा (Bank Of Baroda) की 7 ग्रामीण बैंको (Gramin Banks) का विलय (Amalgamation) करके बड़ौदा पूर्वी उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक, और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बैंक ऑफ़ बड़ौदा (Bank Of Baroda) की दो RRBs का विलय (Amalgamation) करके बड़ौदा पश्चिमी उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक अस्तित्व में आयीं।
जिनके मुख्यालय क्रमशः राय बरेली और बरेली में बनाये गए. लेकिन 31 मार्च 2008 को भारत सरकार के एक और नोटिफिकेशन के बाद बड़ौदा पूर्वी उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक और बड़ौदा पश्चिमी उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक (Gramin Bank) का आपस में विलय (Amalgamation) करके बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक (Baroda UP Gramin Bank- BUPGB) अस्तित्व में आयी. जिसका नेटवर्क 12 क्षेत्रीय कार्यालयों और 924 ब्रांचो के साथ प्रदेश के 14 जिलों में फैला था. और इसका मुख्यालय राय बरेली में बनाया गया.
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) प्रायोजित पूर्वांचल बैंक (Purvanchal Bank) का उदय 12 September 2005 के भारत सरकार के गज़ट नोटिफिकेशन के बाद हुआ. 12 सितम्बर 2005 को भारत सरकार ने एक नोटिफिकेशन (Notification) करके वर्तमान गोरखपुर क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक और बस्ती बैंक का विलय (Amalgamation) करके उसको नया नाम पूर्वांचल बैंक (Purvanchal Bank) दिया। जिसका नेटवर्क 571 ब्रांचो के साथ प्रदेश के 11 जिलों में फैला था. इसका मुख्यालय गोरखपुर में था.
12 सितम्बर 2005 को ही प्रदेश में यूनियन बैंक प्रायोजित तीन ग्रामीण बैंको (Gramin Banks), Kashi Gramin Bank काशी ग्रामीण बैंक, Gomti Gramin Bank and Samyut Kshetriya Gramin Bank गोमती ग्रामीण बैंक और संक्तयु क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक को विलय (Amalgamation) करने का नोटिफिकेशन (Notification) भारत सरकार द्वारा जारी किया गया. जिसके बाद 12 सितम्बर 2005 को काशी गोमती संयुत ग्रामीण बैंक (Kashi Gomti Samyut Gramin Bank KGSGB) काशी गोमती संक्तयु ग्रामीण बैंक,अस्तित्व में आयी. और विलय (Amalgamation) से पहले यह 459 ब्रांचो के साथ प्रदेश के 7 जिलों में काम कर रही थी. इसकी एक ब्रांच अम्बेडकरनगर जिले में थी. काशी गोमती संयुत ग्रामीण बैंक (Kashi Gomti Samyut Gramin Bank- KGSGB) का Head office Varanasi में था.
बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक | Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank
बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में खाता खोलने के लिए, आपको इन नियमो का पालन करना होगा:
सबसे पहले आपको अपने नज़दीकी शाखा में जाना होगा खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ जमा करने के लिए आपको बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank की नज़दीकी शाखा में जाना होगा.
आवश्यक दस्तावेजों की जांच करें: बैंक के पास खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की एक सूची होनी चाहिए। इनमें पहचान के प्रमाण (आधार कार्ड) पता (निवास प्रमाण पत्र) , पैन कार्ड, वेतन प्रमाणपत्र और व्यक्तिगत विवरण शामिल हो सकते हैं।
एक आवेदन फॉर्म भरें: आपको बैंक द्वारा प्रदान किया गया एक खाता खोलने वाला फॉर्म भरना होगा, जिसके लिए आपको व्यक्तिगत और वित्तीय जानकारी प्रदान करने की आवश्यकता होगी।
आवश्यक दस्तावेज जमा करें: आवेदन पत्र भरने के बाद, आपको आवश्यक दस्तावेज बैंक में जमा करने होंगे।
खाता खोलने की औपचारिकताएं पूरी करें: बैंक आपके द्वारा प्रदान की गई जानकारी और दस्तावेजों को सत्यापित करेगा और यदि सब कुछ क्रम में है, तो वे खाता खोलने की औपचारिकताएं पूरी करेंगे और आपको एक पासबुक या एटीएम कार्ड जारी करेंगे।
प्रारंभिक जमा करें: अपने खाते को सक्रिय करने के लिए, आपको प्रारंभिक जमा करना होगा। राशि बैंक की नीति के आधार पर भिन्न हो सकती है।
एक बार खाता खुलने और सक्रिय होने के बाद, आप लेनदेन और बचत के लिए इसका उपयोग शुरू कर सकते हैं।
बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक कब चालू होगा ?
देश के बैंकिंग क्षेत्र में 1 अप्रैल से बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. कई सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSU Bank)का मर्जर इस तारीख से होने जा रहा है. इसी कड़ी में देश में तीन क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (Regional Rural Bank)- बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक (प्रायोजक - बैंक ऑफ बड़ौदा), पुर्वांचल बैंक (प्रायोजक- एसबीआई) और काशी गोमती संयुत ग्रामीण बैंक (प्रायोजक- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया) का आपस में मर्जर होने जा रहा है.
बता दें, बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक (Baroda Uttar Pradesh Bank) में पुर्वांचल बैंक (Purvanchal Bank) और काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक (kashi gomti samyut gramin bank) का मर्जर होगा. तीनों के मर्जर होने के बाद नए बैंक का नाम बड़ौदा यूपी बैंक (Baroda UP Bank) होगा. नए बैंक का लोगो भी तैयार है. नए लोगो के साथ बैंक 1 अप्रैल 2020 से काम करना शुरू कर देगा.
मर्जर के बाद बने नए बड़ौदा यूपी बैंक (Baroda UP Bank) का मुख्यालय गोरखपुर होगा. मर्जर के बाद बने बड़ौदा यूपी बैंक के पहले चेयरमैन द्वारिका प्रसाद गुप्ता होंगे. जी बिज़नेस (Zee Business) से बातचीत में गुप्ता ने बताया कि बैंक के दायरे में उत्तर प्रदेश के 31 जिले आ जाएंगे. मर्जर के बाद इस बैंक की कुल 1983 शाखाएं होंगी.
इसके अलावा उन्होंने बताया कि नए बैंक का कारोबार करीब 65000 करोड़ रुपये का हो जाएगा. इसी तरह, बैंक कस्टमर की कुल संख्या करीब तीन करोड़ हो जाएगी, उन्होंने बताया कि यह बैंक देश में सबसे अधिक शाखाओं वाला ग्रामीण बैंक कहलाएगा.
उत्तर प्रदेश में 1 अप्रैल से तीन क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक- बड़ौदा यूपी बैंक आर्यावर्त ग्रामीण बैंक और प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक रह जाएंगे.
नए बैंक की वेबसाइट पर भी काम चल रहा है. जल्दी ही बैंक इस वेबसाइट को जारी करेगा. इसके अलावा बैंक टोल फ्री नंबर भी कस्टमर को उपलब्ध कराएगा. नए चेयरमैन गुप्ता का कहना है कि कस्टमर सर्विस पर हमारा फोकस रहेगा, और हम इसमें बेहतर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेंगे. उन्होंने कहा कि कस्टमर सर्विस के लिए हमारी पूरी तैयारी है.
![]() |
| बड़ौदा बैंक में खाता कैसे खोलें |
बड़ौदा बैंक में खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज | Documents required for opening an account in Baroda Bank
बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता कैसे खोलें bank of baroda me khata kaise khole अन्य बैंकों की तरह बैंक ऑफ बड़ौदा में भी ऑनलाइन अकाउंट खोला जा सकता है और वो भी जीरो बैलेंस अकाउंट पहले की तरह खाता खुलवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्नलिखित है.
वो सभी दस्तावेज के नाम मैं आपको निचे बता दे रहा हूँ, जो आपको बड़ौदा बैंक में खाता खुलवाने के काम आ सकता है, या से आप माँगा जाय।
बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खोलने के लिए आपके पास कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट होना आवश्यक है। अकाउंट ओपन करने की प्रक्रिया शुरू करने से पहले इसे पहले ही तैयार रखिये –
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- पैन कार्ड (Pan Card)
- मोबाइल नंबर (Mobile Number)
- ईमेल आईडी
- आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए.
- पैन और आधार कार्ड की जानकारी समान होना चाहिए.
नोट : - ध्यान देने हेतु महत्वपूर्ण बात
खाता खुलवाने के लिए आपको तमाम तरह के दस्तावेज की जरूरत पड़ सकती है। अगर आपके पास आधार कार्ड है, तो दस्तावेज के रूप में यह मजबूत प्रमाण है।
अगर आधार कार्ड नहीं है तो वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, खुद के नाम से बिजली का बिल, टेलीफोन बिल, हाउस टैक्स, वाटर बिल आदि जमा किए जा सकते हैं. इनमें एडरेस प्रूफ और आईडेंटिटी प्रूफ दोनों तरह के दस्तावेज शामिल हैं। इसके साथ आपको अपनी कलर फोटो भी फार्म के साथ अटैच करना होगा
Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank IFSC Code List 2023 | बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक IFSC कोड
बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक मैं जिन व्यक्तियों का अकाउंट है उन लोगों को अक्सर बैंक का एफ सी कोड नहीं पता होता है, और वह लोग देश के अलग-अलग राज्य से आते हैं और उन्हें कोई भी ऑनलाइन बैंकिंग किसी भी फॉर्म में अपना खाता नंबर को कॉल लगाना होता है और उन्हें अपने बैंक का एफ सी कोड नहीं पता होता है, चाहे वह बैंक पूर्वांचल बैंक का खाता हो, या व्यक्ति का खाता काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक में हो, या बहुत से व्यक्तियों का खाता बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में होता है,
ऐसे में व्यक्तियों को बैंक का IFSC Code नहीं पता होता है, तो ऐसे में मैं आप लोगों को बता दूं कि इन सभी बैंकों का आईएफएससी कोड एक ही होता है, जो मैंने लिस्ट में नीचे आप लोगों को विस्तार पूर्वक बता दिया हैं.
बैंक का नाम बैंक का आई0एफ0सी0कोड
- पूर्वांचल बैंक IFSC कोड : BARB0BUPGBX
- काशी गोमती सम्युत ग्रामीण बैंक IFSC कोड : BARB0BUPGBX
- बड़ौदा UP ग्रामीण बैंक IFSC कोड : BARB0BUPGBX
Bank Name Bank IFSC Code
- Purvanchal Bank BARB0BUPGBX
- Kashi Gomti Samyut Gramin Bank BARB0BUPGBX
- Baroda U.P. Gramin Bank BARB0BUPGBX
बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में खाता कैसे खोलें?
सबसे पहले तो मैं आपको बता दूं कि बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में खाता खुलवाने के लिए आपके पास दो रास्ते हैं या आसान भाषा में कहें तो बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में खाता खुलवाने के लिए आपके पास तो माध्यम होते हैं सबसे पहला आपको बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक पर जाना होगा और वहां पर आपको अपने कुछ डॉक्यूमेंट को लेकर जाना होगा,
जो मैंने ऊपर बता दिया है कि आपको खाता खुलवाने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी तो आप अपने उन सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को ले जाकर ऑफलाइन माध्यम से खाता खुलवा सकते हैं.
अगर आप लोग बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में अपना खाता ऑफलाइन माध्यम से खिलौना चाहते हैं तो आप लोगों को नीचे एक फॉर्म दिखाई दे रहा होगा आप उस काम को ध्यान पूर्वक देख लीजिएगा प्रिंट आउट निकाल कर देख सकते हैं, कि क्या-क्या डॉक्यूमेंट हो सकता लगेगी और कौन-कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ सकती है,
आप को नीचे फॉर्म दिख रहा होगा तो आप लोग अपने सभी दस्तावेज और फॉर्म को भरकर बैंक के कर्मचारी को देख करके आप अपना खाता बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में बहुत ही आसानी से खुलवा सकते हैं.
और दूसरा अगर आपके आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबर लिंक है तो आप बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के अधिकारी वेबसाइट या उसका ऐप डाउनलोड करके भी ऑनलाइन खाता ओपन कर सकते हैं और घर बैठे बैलेंस इंक्वायरी भी कर सकते हैं.
Baroda UP Gramin Bank Online Account Opening 2023 ?
अगर आप लोग भी बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में ऑनलाइन अकाउंट ओपनिंग करना चाहते हैं तो तो आपको बैंक पर विजिट करना होगा और अपने साथ सभी दस्तावेजों को लेकर जाना होगा और मोबाइल फोन भी आप जिस भी डिवाइस में ऑनलाइन बैंकिंग को चलाना चाहते हैं डिवाइस को लेकर जाना होगा और आपको बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक का ऑफिशियल ऐप को डाउनलोड कर लेना होगा ,
अगर आप लोग अकाउंट पर नहीं कर पा रहे हैं तो आप लोग बैंक में जाकर वहां की कैसेट से संपर्क करके आप अपने मोबाइल फोन के माध्यम से बहुत ही आसानी से बहुत ही कम समय में बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक का ऑनलाइन कुछ पलों में ओपन करा सकते हैं बिना दस्तावेजों के लेकिन मैं आपको ऑफलाइन माध्यम से अकाउंट ओपनिंग करने का तरीका बताने जा रहा हूं तो आप लोग बताए गए तरीकों को नीचे ध्यान से पढ़ें
ग्रामीण बैंक में खाता खोलने के लिए, आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा :
ग्रामीण बैंक के निकटतम शाखा में जाएं: आपको ग्रामीण बैंक के निकटतम शाखा में जाना होगा ताकि आप खाता खोलने के लिए विवरणीय दस्तावेजों को जमा कर सकें।
आवश्यक दस्तावेजों की जाँच करें: ग्रामीण बैंक खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ण सूची होती है। जैसे कि आपकी पहचान प्रमाणपत्र, पता प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, वेतन प्रमाणपत्र, व्यक्तिगत पूर्ण विवरण.
होम ब्रांच में विजिट करें
अगर आप बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में खाता खुलवाना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए आपको अपने नजदीकी बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के शाखा में संपर्क करना होगा, शाखा के अंदर पहुंचने के बाद आपको पूछताछ काउंटर दिखाई पड़ेगा, वहाँ मौजूद बैंक कर्मचारी से खाता खुलवाने के बारे में पूछिए, बैंक कर्मचारी आपसे खाता खुलवाने के संदंर्भ में कुछ सवाल कर सकते हैं।
जैसे : आप कौन सा अकाउंट खुलवाना चाहते हैं, और अकाउंट क्यों करवाना चाहते हैं और किस प्रकार का अकाउंट खुलवाना चाहते हैं सेविंग अकाउंट या करंट अकाउंट आदि बैंक से संबंधित सभी सवाल जवाब आपसे पूछ सकते हैं और आप घबराए बिल्कुल नहीं आप उन्हें अपने बारे में सभी जानकारी को पूर्णतया सही सही बता दें और अपना अकाउंट खुलवा ले.
बड़ौदा ग्रामीण बैंक में खाता खुलवाने के लिए एप्लीकेशन फार्म भरें
बैंक कर्मचारी की तरफ से आपको खाता खुलवाने के लिए एक फार्म दिया जाएगा, दूसरा मैंने आपको ऊपर फॉर्म एक चित्र के रूप में दे दिया है उसी तरह आपको एक 4 पेज का फॉर्म मिलेगा फार्म पर ढेर सारे कॉलम दिखाई पड़ेंगे। सभी कॉलम को ध्यानपूवर्क पढ़ें। इसके बाद फार्म को भरना शुरू करें.
फार्म पर सबसे ऊपर एक कॉलम होगा, जिस पर अपना नाम लिखना होगा। इसके बाद पिता और माता का नाम भी लिखना होगा। नाम लिखने के बाद दूसरे कॉलम में पता लिखना होगा।
आप किस शहर में रहते हैं, प्रदेश कौन सा है। मुहल्ले के नाम क्या है। घर का पता क्या है। सभी चीजें एक-एक कर लिखना होगा। पिन कोड नंबर भी डालें.
इसके बाद एक और कॉलम दिखाई पड़ेगा, जिसपर धर्म और देश का नाम बताना होगा। देश के नाम वाले कॉलम में भारत और धर्म वाले कॉलम में जिस धर्म से संबंध रखते हैं, लिखना होगा.
दूसरे कॉलम में अपना मोबाइल नंबर भी लिखना होगा.
मोबाइल नंबर लिखना बहुत जरूरी है। क्योंकि मोबाइल नंबर पर ही बैंक से जुड़ी सभी जानकारी आपको भेजी जाएंगी.
खाते में कितने पैसे जमा किए गए, कितने पैसे निकाले गए। सभी तरह के लेनदेन की जानकारी आपके मोबाइल पर मैसेज के जरिए भेजी जाएगी.
मेल आईडी भी लिखें
बैंक में खाता खुलवाने के लिए जीमेल आईडी को अनिवार्य कर दिया गया है। फार्म पर इसके लिए एक कॉलम छोड़ा गया है, जहां आपको अपनी ईमेल आईडी के बारे में लिखना होगा,
बड़ौदा ग्रामीण बैंक की ज्यादातर शाखाओं में मेल आईडी के बगैर भी खाता खोल दिया जाता है, आपसे बाद में जीमेल अकाउंट खुलवाकर खाते को अपडेट करने के बारे में कहा जाता है.
यदि आप अपने खाते में जीमेल अकाउंट लगाते हैं तो आपको उस जीमेल अकाउंट से बहुत फायदा मिलने वाला है, जैसे कि यदि आप अपने बैंक से संबंधित कहीं भी किसी प्रकार का लेनदेन उतरते हैं तो आपको सारे ट्रांजैक्शन यह मिनी स्टेटमेंट आपको जीमेल के माध्यम से आपके जीमेल अकाउंट पर भेज दिया जाएगा. बैंक से संबंधित कोई नई अपडेट आपको जीमेल के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा.
एक जैसे हस्ताक्षर करें
आपको फार्म पर कम से कम दो जगहों पर अपने हस्ताक्षर करने होंगे। ध्यान रहे कि हस्ताक्षर में कोई फर्क नहीं होना चाहिए, अगर हस्ताक्षर आपस में मिल नहीं रहे हैं, तो अकाउंट नहीं खोला जाएगा आप हिंदी और अंग्रेजी दोनों तरह से हस्ताक्षर कर सकते हैं,
अंगूठे के निशान को भी हस्ताक्षार के रूप में दर्ज करा सकते हैं. लेकिन आपको इतना सावधानी अपने साथ हमेशा रखना होगा कि आप बैंक में जिस तरह का हस्ताक्षर कर रहे हैं, यदि आपको बैंक संबंधित किसी भी प्रकार का कोई भी आवश्यक काम आपके हस्ताक्षर के द्वारा किया जा रहा है,
तो आप जो भी हस्ताक्षर ऑनलाइन खाता खुलवा ते समय चाहे हिंदी या अंग्रेजी भाषा में आपने Signature किया था, तो आपको हमेशा Form उसीतरह का सफर किया था उसी तरह का हस्ताक्षर हर जगह करना होगा बैंक से संबंधित किसी भी काम में हस्ताक्षर आपको यह सावधानी हमेशा अपने साथ रखना होगा.
अन्यथा यदि आप किसी भी इमरजेंसी काम में किसी भी प्रकार का लेनदेन कर रहे हैं और आपको यह नहीं पता है कि मैं बैंक में किस तरह का हस्ताक्षर कर रहा हूं तो ऐसे में आपको बहुत बड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है.
सेविंग अकाउंट पर टिक करें
फार्म पर खाता खुलवाने के लिए अलग-अलग कॉलम दिए जाते हैं, अगर आपको करंट अकाउंट खुलवाना है, तो करंट अकाउंट कॉलम के सामने टिक करना होगा,
इसी तरह अगर आपको सेविंग अकाउंट खुलवाना है तो आपको इसके बारे में लिखना होगा। हालांकि आम लोग सेविंग अकाउंट ही खुलवाते हैं। इसलिए कॉलम के सामने सेविंग अकाउंट पर टिक कर सकते हैं।
नामिनी के साथ क्या है, रिलेशन
आप खाता खुलवाने के लिए जो फार्म भर रहे हैं, उसपर एक कॉलम नामिनी के नाम से भी दिया जाता है। नामिनी का मतलब एक तरह से वारिस होता है, अगर आपको कुछ हो गया तो बैंक में जमा धन का मालिक नामिनी होगा, इसलिए बेहतर है, कि नामिनी के लिए अलग से फार्म भरें, फार्म पर नामिनी का नाम होगा। फोटो होगी। उसके हस्ताक्षर होंगे, घर का पता, रिलेशन के बारे में भी लिखना होगा.
इस तरह तैयार किये गए एप्लीकेशन फॉर्म को सम्बंधित बैंक अधिकारी के पास जमा कर दें, यदि मुझसे इस पोस्ट में कोई भी क्रिया छूट रही है तो उसके लिए मैं आप लोगो से माफी माँगना चाहता हूँ, और इस तरह निर्धारित समय में आपका अकाउंट खुल जायेगा,
Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank Balance Check Number
जिन उपयोगकर्ताओं को मिस कॉल सुविधा द्वारा बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक का बैलेंस जानना है वे 180030101886 नंबर पर अपने पंजीकृत मोबाइल से मिस्ड कॉल करें मिस कॉल करने के पश्चात एसएमएस के माध्यम से शेष राशि के बारे में जानकारी प्राप्त होगी।
इस सेवा का लाभ केवल वही लोग उठा सकते हैं जिनका मोबाइल नंबर बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में पंजीकृत है। उसी के शासक की बचत खाता एवं चालू खाता धारक के लिए ही मिस कॉल की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।
यदि किसी खाता धारक का एक से अधिक खाता होता है तब ऐसी स्थिति में उसे विशेष कोड के माध्यम से जानकारी हासिल करनी होंगी। इसके लिए उपयोगकर्ताओं को अपने SMS में जाकर SET लिखना होगा फिर अकाउंट नंबर दर्ज करके “180030101886” पर भेजना होगा।
कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर द्वारा बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक बैलेंस इंक्वायरी कैसे करें
कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर द्वारा बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक बैलेंस इंक्वायरी करने के लिए अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर 022 2676 3671 पर कॉल करना होगा। जिसके बाद शेष राशि के बारे में जानकारी प्राप्त हो सकेगी। यह सुविधा चौबीसों घंटे उपलब्ध है एवं कहीं से भी किसी भी जगह से और कभी भी इस सेवा का उपयोग करके उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक बड़ौदा का बैलेंस चेक किया जा सकता है।
Conclusion
उम्मीद करता हूँ की हमारे इस आर्टिकल में बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता कैसे खोलें, How-to-open-Account-in-Baroda-Uttar-Pradesh-Gramin-Bank-2023 इसकी पूरी जानकारी Step By Step सरल भाषा में यहाँ बताया गया है, अब कोई भी व्यक्ति बिना किसी परेशानी के बैंक ऑफ बड़ौदा Bank Of Baroda में ऑनलाइन / ऑफलाइन अकाउंट खोल पायेगा,
अगर इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या ऑफलाइन बैंकिंग से सम्बंधित आपके मन में कोई अन्य सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है,हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे.
बैंक ऑफ बड़ौदा में Offline खाता खोलने की जानकारी सभी लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए इस जानकारी को उन्हें व्हाट्सएप्प एवं फेसबुक में शेयर जरूर कीजिये, इस वेबसाइट पर हम ऑफलाइन बैंकिंग से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकरी प्रदान करते है, अगर आप ऐसे ही नई नई जानकारी सबसे पहले पाना चाहते है, तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – www.deepakcsc.com धन्यवाद !



0 टिप्पणियाँ
Thank You For Visit My Website....... And Comment on me