Whatsapp इन दिनों हमारी लाइफ का एक बहुत अहम हिस्सा बन चुका है सुबह जगने से लेकर रात सोने तक घर से लेकर ऑफिस के सभी चैटिंग व्हाट्सएप पर ही होती है, Whatsapp Application नॉर्मल चैटिंग के अलावा और कई नए-नए शानदार फीचर्स भी उपलब्ध है.
लेकिन यूजर्स को इनकी पूरी जानकारी ना होने के कारण इसका भरपूर लाभ पूर्ण रूप से इस्तेमाल नहीं कर पाते और अधिकतर यूजर्स तो इसको नॉर्मल रूप में भी पूर्णतया उपयोग में नहीं ला पा रहे हैं आज हम व्हाट्सएप की एक ऐसी जबरदस्त फीचर के बारे में बताने वाले हैं जो आपके व्हाट्सएप एप्लीकेशन को और भी बेहतरीन बनाने का कार्य करेगी !
कई बार हमारे साथ ऐसा होता है कि कभी-कभी किसी ऐसे लोगों को भी मैसेज भेजने की जरूरत आ जाती है जिनका नंबर हमारे पासनहीं होता है या सुरक्षित नहीं होता है और उन्हें मैसेज या कुछ इमेज वीडियो भेजने की जरूरत पड़ जाती है.
और उनका कोई भी नंबर या किसी भी प्रकार का Contact Number या Whatsapp Number हमारे लिस्ट में नहीं होता है,तो आप उन्हें बिना कांटेक्ट लिस्ट में सुरक्षित किए, आप उन्हें चुटकियों में मैसेज कैसे भेज सकते हैं,आज के इस आर्टिकल में मैं आपको यही बताने वाला हूं, तो आप लोग से विनम्र निवेदन है, कि आप लोग हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें !
![]() |
इस समय व्हाट्सएप दुनिया की सबसे लोकप्रिय Instent मैसेजेस ऐप बना हुआ है,जिसका उपयोग छोटे-छोटे गांव से लेकर बड़े-बड़े शहरों तक मुख्यता सभी व्यक्त उपयोग में लाते हैं,पहले जहां केवल चैटिंग की सुविधा उपलब्ध थी.
वही बदलते समय के साथ-साथ इसमें कई अन्य प्रकार के भी बदलाव आ गए हैं ! व्हाट्सएप के बीते कुछ दिनों बाद व्हाट्सएप पर बिना सिम कार्ड के द्वारा वाईफाई
(Wi Fi) की सहायता से ऑडियो कॉल की सुविधा उपलब्ध कराएगी | इसी को देखते हुए व्हाट्सएप के जरिए केवल चैटिंग और ऑडियो कॉल ही नहीं बल्कि दूर बैठे अपने पुराने और नए दोस्तों और परिवार वालों के साथ-साथ रिश्तेदारों के साथ फेस टू फेस वीडियो या ऑडियो चैट का आनंद उठा सकते हैं | और उनके साथ बैठे-बैठे आप अपनी तस्वीरें और वीडियो भी शेयर (Share) कर सकते हैं,हालांकि समय के साथ इस बढ़ती टेक्नोलॉजी को देखते हुए इस ऐप के साथ कई नए फीचर कंपनी जोड़ दी जा रही है | लेकिन एक चीज है,जो शुरू से लेकर अब तक नहीं बदली है जिसको लेकर गांव की कुछ कम पढ़े लिखे व्यक्ति और शहर में भी कुछ व्यक्ति को अत्यधिक परेशानी उठा लेते हैं दरअसल व्हाट्सएप पर कई बार ऐसे लोगों को भी मैसेज भेजने की आवश्यकता पड़ जाती है, जिनका नंबर हमारे कांटेक्ट लिस्ट में स्टोर नहीं होता है, या Save नहीं होता है लेकिन बिना नंबर सेव किए व्हाट्सएप पर आप किसी को मैसेज भेज नहीं सकते ! और आप लोगों को ऐसी समस्याओं का सामना आप लोगों को बड़ी मजबूरी के साथ उठाना पड़ता है !
व्हाट्सएप की यही सबसे बड़ी दुविधा आम आदमी को लग रही है, जिसका सामना काफी लंबे समय तक हर कोई कर रहा है इसी दुविधा का निवारण करने के लिए आज हम इसे दूर करने के मकसद से यह आर्टिकल लिख रहे हैं | हालांकि गौर करने वाली बात यह है,कि बिना नंबर सेव किए व्हाट्सएप मैसेज का कोई आधिकारिक समाधान नहीं है यही बस एकमात्र तरीका है, जो मुझे आसान लगा और मैं आपके साथ शेयर करने के लिए यह आर्टिकल लिख रहा हूं !
बिना मोबाइल नंबर Contact Store में सेव किए किसी को भी भेजे
मैसेज….?
आपको पूरी जानकारी देने से पहले मैं आप लोगों को एक बहुत महत्वपूर्ण बात बता दूं किगूगल प्ले स्टोर और 9Apps ऐप स्टोर पर कई ऐसे थर्ड पार्टी ऐप स्थित है जो बिना नंबर सेव के व्हाट्सएप मैसेज भेजने की सुविधा को फ्री में दे रहे हैं, लेकिन इन थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल करने का मतलब है,कि अपनी सिक्योरिटी के साथ अपनी सीक्रेट चीजों के लेकर समझौता करना हो सकता है,आपका अकाउंट जो व्हाट्सएप पर मौजूद है, बैन कर दिया जाए | इसलिए अपने स्मार्टफोन की सिक्योरिटी को रिस्क पर रखने से अच्छा है कि इन सभी फालतू एप्स और थर्ड पार्टी वेबसाइट से दूरी बनाकर रखें ! और हमारे द्वारा बताए गए कुछ टिप्स का इस्तेमाल करके अपने मूल्यवान समय को बचाएं |
Whatsapp : पर बिना नंबर सेव किए बिना नंबर स्टोर के किसी को आसानी से भेजें मैसेज
और यहां शानदार Trick Android और IOS दोनों ही यूजर्स के लिए बहुत जबरदस्त तरीके से काम करेगा !
सबसे पहले आपको अपने फोन के किसी भी ब्राउज़र Browser को ओपन कर लेना है और इस लिंक को एड्रेस बार में पेस्ट करना होगा | और उसके बाद में आपको इस लिंक Visit the Link
का इस्तेमाल करें: phone=____________इस खाली जगह पर अपना नंबर लिख सकते हैं |
- जहां पर भी वह नंबर दिया गया है, मान लीजिए
- जैसे कोई नंबर 9161977850 है,
- और आपको इस नंबर पर कोई मैसेज या कोई डॉक्यूमेंट भेजना है,
- तो आपको इस नंबर के सामने कंट्री कोड (+91) डाल लेना है,
- उदाहरण के तौर पर मैं आपको बता देता हूं,कि आपको किस तरह नंबर को लिखना है,+919161977850 इतना नंबर को लिख देना है,
- इस पर आपको मैसेज करना है और फिर आपको https://wa.me/+919161977850 इस लिंक के साथ एड्रेस बार में डालना होगा
- याद रहे आप लोगों की हर देश का कंट्री कोड अलग अलग होता है भारत देश का कंट्री कोड (+91) है |
- लिंग को एड्रेस बार में डालने के बाद मैं आपको Enter बटन पर क्लिक कर देना है या Go बटन पर प्रेस कर दे !
- अब आपको उस नंबर का Whatsapp Web Page देखने को मिलेगा
- जिसके साथ में एक ग्रीन मैसेज बटन नजर आएगा |
- जो आपको देखने में मीडियम बड़ा दिखाई देगा |
- आपको ग्रीन मैसेज बटन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
- और फिर आपको Whatsapp पर Redirect To Whatsapp कर दिया जाएगा |
- अब आप बहुत ही आसानी से उस व्यक्ति का नंबर Save किए बिना उसे व्हाट्सएप पर मैसेज डॉक्यूमेंट या उससे चैटिंग करके आराम से बात कर सकते हैं |
सबसे पहले आपको iphone के istore से Siri Shortcut को App Store से डाउनलोड करना होगा |
ऐप को ओपन करने के बाद Gallery Tab वाले ऑप्शन पर Press करें |
अब शॉर्टकट एंड करें जो आपको पसंद हो |
यहां पर आपको 2 Terms Accept करने के लिए कहेगा |
उससे रन करें ध्यान रहे कि आप को पहले से ही दूसरे निर्देश का पालन तभी करना होगा |
जब आप पहले Siri Shortcut का इस्तेमाल पहले से कभी ना किए हो |
जिससे आपका Backup दोबारा किया जा सके |
अब सेटिंग वाले ऑप्शन पर जाकर शॉर्टकट ऑप्शन सर्च करें और Enable To Allow Untrusted Shortcut पर जाएं |
और यहां पर आप जो चीज अधिकतर यूज में लेते हैं आप उन्हें शॉर्टकट बनाकर डाउनलोड करें जिन पर आपको अधिक विश्वास हो |
इसके बाद में आपको iphone के इस लिंक Visit To Link पर जाना होगा !
और Get Shortcut बटन पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर ले |
अब आप शॉर्टकट एप्लीकेशन पर आ जाएंगे
जहां आपको Add Untrusted Shortcut वाले ऑप्शन पर प्रेस करना होगा |
इन सब के बाद आपको शॉर्ट कट एप्लीकेशन को ओपन करना होगा
यहां पर आप Shortcut Tab में Whatsapp To Non-connect Shortcut का एक ऑप्शन दिखाई देगा |
सबसे बड़ी बात है, कि आप इसे यहां पर भी अपने प्रयोग में चला सकते हैं |
इसके बाद में आप उस नंबर पर कंट्री कोड (+91) डालकर बिना सेव किए किसी भी प्रकार का मैसेज बहुत ही आसानी से भेज सकते हैं |
दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इसकी जरूरत को समझते हैं व्हाट्सएप पर इसमें ऐसा फीचर कभी ना कभी जरूर लेकर आएगा और इसी ऑफिशियल काम के दौरान कई बार ऐसा होता है कि हमें बिना नंबर सेव किए बिना किसी को कुछ डॉक्यूमेंट से कुछ डिटेल्स या कुछ जरूरी मैसेज साझा करनी पड़ती है ऐसे में तरीका आपके काम कभी न कभी आ सकता है अगर आपको हमारी यह आर्टिकल पसंद आए तो कमेंट बॉक्स में हमें थैंक्स जरूर लिखें और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें |
0 टिप्पणियाँ
Thank You For Visit My Website....... And Comment on me